हिरण के सींग के साथ दो तस्कर गिरफ्तार



जगबनी से अजय प्रसाद की रिपोर्ट

22 लाख के हिरण का सींग के साथ दो तस्कर क्रमसः प्रबीन कुमार यादव एवं मंजिश कुमार यादव को आमगछि एसएसबी ने बुधवार को गिरफ्तार किया है


इस संबंध में आमगछि एसएसबी केम्प प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि रामगंज उसरी के पास हिरण के दो सींग को जप्त किया है। जप्त सींग तथा गिरफ्तार दोनो को जोगबनी थाना को सौप दिया गया है। बता दे कि हिरण के सींग का उपयोग दवा ओर अनेको चीजो में होती है साथ ही शोखियां लोग इसे अपने घर के सजावट के लिये भी रखते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post