पूर्णिया/ जितेंद्र कुमार
पटना से आयी निगरानी की टीम ने जिले के श्रीनगर अंचल कार्यालय के नाजीर को घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम ने नाजिर को उसके कार्यालय श्रीनगर से ही 10 हजार रुपए घुस लेते रंगे-हाथ दबोचा है।निगरानी डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि श्रीनगर प्रखंड के झुनीकला के रहने वाले उमेश प्रसाद दास ने जमीन मोटेशन के लिए श्रीनगर ब्लॉक में आवेदन दिया था। लेकिन आवेदक के जमीन का मोटेशन नहीं हो रहा था
आवेदक ने इस बाबत अंचल निरक्षक से पूछताछ की तो उसके द्वारा बताया गया कि उसने रिपोर्ट बनाकर सीओ को दे दिया है। आवेदक जब सीओ से पूछताछ किये तो पता चला आवेदक का मोटेशन खारिज हो गया है। वहीं आवेदक ने बताया कि सीओ साहब से मिलने के बाद सीओ के द्वारा यह बताया गया कि आपका काम हो जाएगा, आप नजर से मिले। वही नजर ने उसे डराते हुए कहा कि आपके जमीन पर झुँनी निवासी सिया कुमारी पति जितेन्द्र यादव ने अपनी जमीन बताकर आवेदन दिया है, अब आपका रजिस्ट्री भी रद्द हो जाएगा। अगर काम करवाना है तो 10 हजार दीजिये आपका काम हो जाएगा
जब उसने रुपए जेब में रख लिए, तभी निगरानी की टीम ने नाजीर को घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। नाजीर की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही प्रखंड कार्यालय में अफरातफरी मच गई। दलाल तुरंत कार्यालय छोड़कर बाहर भाग गए और कर्मचारी अपने अपने जगह पर बैठकर लोगों के काम में जुट गए। जांच और पुछताछ करने के बाद अब निगरानी टीम गिरफ्तार नाजीर को पटना मुख्यालय ले गई।