मधेपुरा से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
मधेपुरा जिला अंतर्गत चौसा थाना क्षेत्र के धुरिया गांव में भूमि विवाद में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी से जानलेवा हमला किया। हलधर यादव ने बताया कि खाता 1466,1468, खेशरा 2154,2156,2157,2158,2159, एकवा 52, अमीन ला कर के जब हम जमीन नापी किए तो दूसरे पक्ष में जब मेरा जमीन निकला तो जब हमने कहा कि मेरा जमीन यहां तक से है उन्होंने मेरे साथ मारपीट किया
मामले के बावत हलधर यादव ने बताया कि उसके घर के बगल में विपक्षी श्यामल यादव , खोजन यादव , अरुण यादव, में मेरा जमीन 15 डिसमिल निकला है इसी पर खोजन यादव ने उधर से लाठी लेकर आया हलधर यादव पर जानलेवा हमला कर दिया खोजन यादव ने धमकी दे रहा है कि जमीन देखते हैं तुम कैसे मेरे में से ले लेता है
देवर की चीख पुकार सुनकर हलधर यादव की भाभी आंगन से दौड़कर देवर को बचाने आई। चौसा थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर, जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।