पूर्णियां से सोनू कुमार की रिपोर्ट
पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया): उत्तर प्रदेश में हिन्दू ह्रदय सम्राट सह हिन्दू युवा वाहिनी के संस्थापक संत योगी आदित्यनाथ महाराज को प्रचंड बहुमत मिलने पर हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्णिया जिला अध्यक्ष बमबम साह के नेतृत्व में जिले के विभिन्न शहरों में भगवा ध्वज फहराते हुए लाल गुलाब लगाकर होली एवम दीपाली जैसा जश्न मना कर खुशी का प्रदर्शन किया
जिलाध्यक्ष बमबम साह ने कहा कि चार राज्यों में बीजेपी के प्रचंड जीत से यही साबित हो गया कि विकास और सुशासन की सरकार सबों को चाहिए। अमन और चैन लाने वाली सरकार को ही जनता दोबारा मौका देती है जो इसका जीता जागता प्रमाण है उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार योगी आदित्यनाथ की वापसी। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हम लोग धन्यवाद देते हैं जिन्होंने सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास जीतने का काम किया है
इस अभियान में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पवन पोद्दार, निरंजन गोस्वामी, जिला मंत्री अमित शाह, मनोज शर्मा, जिला संयोजक विजय अग्रवाल, कुंदन यादव, मिथलेश यादव, उमेश महतो, सत्यानंद सिंह, पप्पू चौरसिया, सुमित कुमार, मनोज डरवे, मुकेश कुमार, राजेश पासवान, सहित अन्य शामिल हैं।