फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार :फलका थाना क्षेत्र के फलका कोढ़ा मार्ग पर नहर पुल के समीप एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गए। जिसमें बाइक चालक व बाइक पर सवार कुल दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी को स्थानीय ग्रामीणों एवं पुलिस के सहयोग से इलाज हेतु फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह 5:30 बजे गेड़ाबाड़ी की ओर से आ रहे एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर फलका नहर पुल के समीप गड्ढे में गिर गये
जिसमें बाइक चालक व बाइक पर सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जख्मी को गड्ढे से बाहर निकाला गया। और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही फलका थाना अध्यक्ष सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका लाया। चिकित्सकों ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया
जख्मी जितेंद्र कुमार उरांव उम्र 25 वर्ष एवं दानालाल उरांव उम्र 30 वर्ष दोनों ग्राम गंगापुर थाना जानकीनगर बताया जाता है। दोनों जख्मी ने बताया कि वे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कटिहार गये थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वे गुरुवार की सुबह अपने घर लौट रहे थे कि फलका नहर पुल के समीप घटना घट गई। मामले में फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान बाइक को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट चुके थे।