गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट
गया जिला के गांधी मैदान पांच नंबर गेट के समक्ष बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की ओर से देशव्यापी आम हड़ताल पर हैं विभिन्न 20 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया। धरना का नेतृत्व जिला मंत्री मंजू कुमारी कर रही थी । धरना पर बैठे सेविका सहायिकाओं ने सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने मानदेय समाप्त कर सेविकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए ₹24000 व सहायिका को ₹18000 प्रति माह वेतन भुगतान करने अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने सेवानिवृत्ति के पश्चात प्रति माह पेंशन व आर्थिक सहायता देने से लंबित मांगों को निष्पादन करने की मांग कर रहे थे। धरना के मौके पर मीडिया प्रभारी मधु कुमारी बताया कि देशव्यापी आम हड़ताल में हम लोग समर्थन कर रहे हैं और सीटू के आवाहन पर संघर्ष संयुक्त समिति के बैनर तले दो दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी मांग पत्र को जिला पदाधिकारी को दिए हैं
हमारी20 मांगों में कुछ बातों पर सहमति भी बनी है जिसमें सुपरवाइजर कि बहाली में उम्र सीमा था प्रमोशन में वह खत्म हो गया है तो जिला मंत्री मंजू कुमारी ने बताया कि मजदूर विरोधी जो सरकार का रवैया है उसको खत्म करें और आंगनवाड़ी सेविका सहायिका को परेशान कर रही है उसको बंद करेंअन्यथा हम अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी हम लोग जा सकते हैं।
धरना में संघ के , रेखा कुमारी
, हेमंती देवी, सुनीता, अनिता राय अनीता झा, प्रेमलता कुमारी,सुनीता कुमारी, रेनू कुमारी ,गणेश कुमार नीलम कुमारी ,रेखा कुमारी, संगीता कुमारी ,कुंदन कुमार ,कौशल किशोर, शोभा सिंह व अन्य सेविका व सहायिका शामिल थी।