कालाबाजारी हेतु रखा गया 3 घरों से 100 बोरा यूरिया बरामद

पूर्णिया/ सिटीहलचल न्यूज़

जिले भवानीपुर प्रखंड के सिघियान गाँव मे गुप्त सूचना के आधार पर कृषि विभाग ने छापेमारी कर 100 बोरा यूरिया बरामद किया। जिन लोगो के यहाँ से इतनी भारी मात्रा में यूरिया बरामद हुआ है वे दुकानदार नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि यूरिया को स्टॉक कर कालाबाजारी की जा रही है


वही यूरिया जब्त करने पहुँचे प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशि भूषण को ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा। जब्त यूरिया को वे नहीं ले जा सके। इस संबंध में उन्होंने बताया कि सिघियान गांव में अनिरुद्ध मंडल के घर में 48 बोरा, टिंकू कुमार के घर में 24 बोरा और राजू कुमार के घर में 11 बोरा यूरिया बरामद हुआ है। यूरिया के संबंध में जब बिल की मांग की गई और कागजात माँगा गया तो किसी प्रकार का कागजात इनलोगो द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया


इतना ज्यादा मात्रा में यूरिया स्टॉक करने के पीछे क्या मकसद था इस संबंध में सभी तीनो लोगों से जवाब माँगा गया है। अगर जवाब और कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया तो फिर मामला दर्ज कराया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post