तालाब में डुबने से 2 वर्षीय बच्ची की मौत

 

अररिया से पुरुषोत्तम की रिपोर्ट

अररिया : गुरूवार को महलगांव थाना क्षेत्र के चौकता पंचायत अंतर्गत केलाबाड़ी पारीटोला में बाढ़ के पानी में डुबने से 2 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची का नाम ताहिरा पिता मोहम्मद मन्नान है।घर के बगल में बना एक तालाब में खेलने के क्रम में पानी में डुबकर मौत हो गई। बच्ची की मौत की ख़बर सुनकर गांवों में मातम छा गया। दरअसल दो दिनों से नदियों में पानी बढ़ता देख लोगों में भय का माहौल बना है


केलाबाड़ी गांव के पारीटोला में देर संध्या तक आसपास के ग्रामीणों का हुजूम मृत बच्ची को देखने को लेकर उमड़ पड़ी । नदियों का पानी उफान होने से आसपास के तालाब में जलस्तर बढ़ने लगा है।जिससे सैलाब आने का ख़तरा मंडराने लगा है।लोगों ने बताया कि बाढ़ का जलस्तर बढ़ने से आसपास के गड्ढे व तालाब में पानी भर गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post