समेली में 600 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका



कटिहार/ ए डी खुश्बू की रिपोर्ट

फालका ( कटिहार ) संवाददाता :- समेली प्रखंड क्षेत्र में विशेष शिविर का आयोजन कर 600 सौ लोगों को लगाया गया कोविड-19 का टीका। स्वास्थ प्रबंधक देव भूषण ने बताया कि समेली प्रखंड अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली सहित 7 पंचायतो  मे कुल 15 जगहों पर शिविर लगाया गया


सभी शिविरों से कुल मिलाकर 12 सौ लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कि जिले से  60  व्हाईल वैक्सीन ही प्राप्त हो सका। जिसका खपत हो गया। लेकिन वैक्सिन के अभाव में लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। तकरीबन 600 लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post