ईद पर्व को लेकर सुरक्षा का किया गया था पुख्ता इंतजाम, मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती

 

किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज़ संवाददाता

ईद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे।पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षों को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया था।सुरक्षा को लेकर 246 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।शहर में 45  स्थानों में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी।नवाज स्थल के पास भी एहतियातन मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थीं।डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार अपने कनीय अधिकारियों से पल पल की स्थिति का जायजा ले रहे थे




इधर एसडीएम लतीफूर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार सुबह से ही व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।वही सीओ राहुल कुमार भी सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद दिखें।एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को  पर्व को लेकर अपने अपने थाना क्षेत्रों में पूरी तरह से सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया था। माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस की नजर थी

पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर विशेष रूप से चौकसी बरती गई थी।।सुरक्षा को लेकर पुलिस मुश्तैद थी।वैसे स्थल जहां मेले आदि का आयोजन किया जाता है वहां भी पुलिस की तैनाती थी।वही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की विशेष नजर थी। इसके लिए साइबर सेल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर निगरानी बरती जा रही थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post