तीन दिवसीय सद्गुरु कबीर सत्संग महोत्सव का समापन हुआ

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रतापनगर मुरहो टोला घाट में चल रहे तीन दिवसीय सद्गुरु कबीर सत्संग महोत्सव का मंगलवार की संध्या को समापन हो गया। रविवार को प्रारंभ इस सत्संग महोत्सव में दूर दूर से आए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। तीन दिनों तक चले इस सत्संग समारोह में साहेब बन्दगी साहेब के साथ पूरे इलाके में गूंजता रहा


इस अवसर पर जीवन ज्योति केंद्र पूर्णियां से पधारे आचार्य संत श्री जितेन्द्र साहेब जी ने कहा कि मनुष्य जो कर्म करते हैं उसी का फल उन्हें मिलता है। कुछ कार्यो का फल तो तत्क्षण ही मिल जाता है और कुछ का दूसरे जन्म में भी फल मिलता है


कहा कि जब व्यक्ति की नीयत और नीति साफ हो तो नियति भी उसका साथ देती है। संसार में सुख से जीने के लिए व्यक्ति को बाल हृदय होना चाहिए। उन्होंने कहा कबीर साहब कहते है आत्मज्ञान, परोपकार, संतोष, भक्तिरस, साधनारस, सत्संग का रस रामरस है। ज्ञान के बिना भटकना बंद नहीं हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post