चनका नहर से बाइक सवार 42 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार

 

चम्पानगर :- कौनेन रजा

पूर्णिया। सोमवार को करीब 3 बजे गुप्त सूचना  के आधार पर चम्पानगर थाना पुलिस ने सोमवार को दिवा गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के ही चनका पंचायत के संतनगर चनका नहर पर से 42 लीटर  विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही पुलिस ने शराब कारोबारी से एक हौंडा बाइक बीआर 11 एसी-9674 एवं एक हीरो ग्लेमर बाइक बीआर 11 ए वाई-5181 रजिस्ट्रेशन न0 की दो बाइक तथा एक ओपो स्क्रीन टच मोबाइल शराब कारोबारी से बरामद कर जप्त कर लिया गया है


थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया की गिरफ्तार एक शराब कारोबारी नगर पंचायत चम्पानगर के वार्ड संख्या- 8 स्थित नर्सरी टोला चम्पानगर गाँव निवासी रीतयानंद शर्मा का 27 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार है जो वर्तमान में अररिया जिले के बौंसी बसेटी थाना अंतर्गत वार्ड संख्या- 12 स्थित फरकिया गाँव में रहता है। बताया की शराब कारोबारी से 750 एम एल के 18 पीस ब्लाण्डर प्राइज ब्रांड का एवं 750 एम एल के 38 पीस इम्पीरियल ब्लू सहित ब्रांड के 42 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया है 

थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया की आवश्यक कार्रवाई करने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार शराब कारोबारी को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने ने बताया की इस काले कारोबार में जर्नादन शर्मा का पुत्र कुंदन शर्मा एवं सनोज पासवान का पुत्र बुद्धन पासवान भी शामिल है। पुलिस की उक्त कार्रवाई से थाना क्षेत्र के विभिन्न शराब कारोबारियों बीच हडकंप मचा हुआ है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post