*पंचायत समिति की बैठक में जमीन सर्वे का मुद्दा, कई विभाग के अधिकारी पर लगे फटकार तो कई पर हुई नोटिस जारी*

 


*बायसी/ मनोज कुमार* 

बायसी प्रखंड परिसर के प्रशिक्षण भवन में प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम कि अध्यक्षता मे पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जहा बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी की मौजूदगी में लंबी चर्चा के बाद बैठक की समापन हुई। बैठक समाप्ति के उपरांत जानकारी साझा करते हुए बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद एवं प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम ने बताया कि पंचायत समिति की बैठक में आज बायसी क्षेत्र में कार्यरत लगभग सभी विभागों को आमंत्रण कर बुलाया गया था और उनके कार्य का समीक्षा किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बिजली विभाग, राजस्व विभाग, जन्म मृत्यु आदि कई विभागों के कर्मचारी के कार्यों का समीक्षा कर उनके कमी को सुधारने का निर्देश दिया गया


जबकि इस बैठक में शिक्षा विभाग, मनरेगा, PHED विभाग, श्रम एवं परिवर्तन विभाग,भंडारण पदाधिकारी, क्षेत्रीय बैंक अधिकारी आदि अनुपस्थित थे जिस कारण इन सभी विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, बैठक में मुख्य रूप से सभी पंचायत के मुखिया एवं समिति सदस्य गण और उप प्रमुख मोहम्मद मकसूद हुसैन सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। वही प्रखंड के कई मुखिया  के द्वारा अपने पंचायत के  समसयाओं को बैठक मे उठाया जिसपर कई घंटो तक गर्मागर्म के बहस चली,

Post a Comment

Previous Post Next Post