मोबीली स्क्वायर, एनर्जी स्क्वायर हुई लॉन्च
पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णियां के मरंगा बाईपास उफरैल चौक के समीप इंडिया अतुल मोटर्स का शोरूम खोला गया है। जिसका शुभ उद्घाटन भगवान कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य आयोजन के साथ फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर कई लेटेस्ट मॉडल की गाड़ियां भी लॉन्च की गई। जिसमें मोबीली स्क्वायर एनर्जी स्क्वायर मुख्य है। बताया गया कि टोटो और ऑटो के क्षेत्र में अभी तक इतनी मजबूत और दमदार बैट्रीया वाली गाड़ियां किसी और कंपनी ने नहीं निकली है इसमें दो बैटरियां हैं बॉडी काफी स्ट्रॉन्ग और कंफर्ट है गाड़ी स्ट्रांग चेचिस के साथ-साथ लेटेस्ट सभी टेक्नोलॉजी से लैस है। इन गाड़ियों की कैपेसिटी भी काफी ज्यादा है। ये गाड़ियां सीएनजी पेट्रोल और बैटरी तीनों से चलने वाली गाड़ियां हैं। और यहां आप 50000 डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस की सुविधा पर भी गाड़ियां ले सकते हैं।
बताया गया कि पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों ने बुकिंग कराई और ऑफर के तौर पर 5000 रुपए की विशेष छूट का भी लाभ लिया। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इन गाड़ियों का डिमांड मार्केट में काफी है और जिन लोगों ने भी इंक्वारी की उनकी पहली पसंद ये गाड़ियां बन गई। पूर्णिया में इस कंपनी ने करीब आधा दर्जन आउटलेट की व्यवस्था की है उसमें उफरैल चौक मरंगा भी एक है। शोरूम के प्रोपराइटर ने कहा कि लोग आसानी से कॉल के जरिए या शोरूम में पहुंचकर इसकी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। और बेहतर कस्टमर के लिए उन लोगों ने घर पर पहुंचा कर भी गाड़ी देने की व्यवस्था रखी है। बताया गया कि कमाई के मामले में इससे आगे किसी भी कंपनी की गाड़ी नहीं है। इसलिए पूर्णिया वासियों को और पूर्णिया के आसपास के लोगों को एक बार यहां आकर कम से कम मुआयना अवश्य ही करना चाहिए।