घूम कर कुर्सी बेचने वाले के साथ छिनतई करने वाला गिरफ्तार

 


मीरगंज/सिटिहलचल न्यूज़

मीरगंज थानाक्षेत्र के रंगपुरा दक्षिण पंचायत अंतर्गत मोहनाटोल बसहा डीह ग्राम में विगत माह बंगाल के मुर्शिदाबाग से आए कुर्सी बेचने वाले को डराकर मोटर साइकिल की छिनतई कर ली गई थी । इस संबंध में लिखित आवेदन पिरीत विकास मंडल के द्वारा मीरगंज पुलिस प्रशासन को दिया गया था । पु.नि. सह थानाध्यक्ष बड़े ही तत्परता के साथ मोटर साइकिल की बरामदगी में जुट गए थे ।


अंततः शुक्रवार की शाम मोटर साइकिल के साथ अपराधी को मीरगंज पुलिस ने दबोच लिया । पकड़े गए अपराधी की पहचान मीरगंज के पहाड़टोल निवासी सिकन्दर मुनि उर्फ सिक्कू पिता बिंदेश्वरी मुनि के रूप में हुआ है । थानाध्यक्ष द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वहीं मोटर साइकिल वाले को न्यायालय के  माध्यम से आए आदेश के बाद मोटर साइकिल सुपुर्द किया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post