पटना/रंजीत डे
11 अगस्त को अल्पसंख्यक अधिकार मंच के प्रथम राज्य कन्वेंशन आई.एम.ए. हाल पटना में आयोजित होने जा रहा है।जिसका उद्घाटन जम्मू काश्मीर के सीपीएम विधायक यूसुफ तारीगामी करेंगे ।कंवेशन में राज्य के प्रत्येक जिले से सैकडो़ं की संख्या में अल्पसंख्यक प्रतिनिधि भाग लेगें।
कंवेंशन के मुख्य विचारणीय विषयों में सामाजिक समरसता और अल्पसंख्यकों के उत्थान से जुडा़ हुआ है।हम देखते हैं कि आये दिन अल्पसंख्यकों की धार्मिक आजादी पर हमले तेज हो रहे हैं।अकेले 2023 में 524 मामले दर्ज किये गये हैं जो इसाईयों से सम्बन्धित है।उसी प्रकार मुस्लिम समुदाय भी प्रायः हमलों का शिकार हो रहा है।सच्चर
और रंगनाथ मिश्र आयोगों के शिफारिशों को केन्द्र सरकार ठंढे बस्ते में डाल दी है।अभी वक्फ बोर्ड को अनावश्यक विवादों में घसीटा जा रहा है।इत्यादि मुद्दों पर तारीगामी का सारगर्भित भाषण होगा।इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में उर्दू जानकारों/ अनुवादकों की बहाली,अल्पसंख्यकों के विकास हेतु सरकारी फंड मे व्याप्त भ्रष्टाचार , एम.ए.एन.एफ की समाप्ति आदि सवाल हैं जिसका जवाब तारीगामी द्वारा पेश किया जायेगा।मंच के राज्य संयोजक अहमद अली द्वारा सबसे पहले राज्य की स्थिति पर रिपोर्ट पेश होगा जिस पर आगत प्रतिनिधि अपने विचार भी रखेगे और भविष्य के आन्दोलन का रुप रेखा तैयार करेगें।