बायसी/मनोज कुमार
पूर्णिया। 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार सभी प्रत्याशी अपनी मजबुती के लिए अपने अपने पार्टी के दिग्गज नेताओं के द्वारा क्षेत्र में चुनावी जनसभा आयोजित कर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
इस कड़ी में बायसी विधानसभा के डगरूआ बैरियर के पास लोकसभा चुनाव 2024 के सांसद डॉ जावेद आजाद की मजबूती के लिए एआईसीसी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पहुंच कर चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए हाथ छाप पर वोट करने की अपील किया और केंद्र सरकार के रुप में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का बात कही।
उन्होंने कॉंग्रेस द्वारा जारी मेनेफेस्टो को भी जनता के बीच रखा। इस मौके पर बायसी के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान वर्तमान विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद, शाहनवाज आलम, डगरूआ उपप्रमुख, अफरोज आलम, सरफराज आलम, सहित बायसी प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि एवं इंडिया अलाइंस के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।