अपहरण कर जबरन कराया जमीन रजिस्ट्री, थाना में दिया आवेदन

 


पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव में अपहरण कर जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर पीड़ित में स्वजनों के साथ रविवार को मुफस्सिल थाना पहुँचकर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले के संबंध में किशनपुर पंचायत महाराजपुर निवासी पीड़ित महेंद्र गोस्वामी ने आवेदन के माध्यम से बताया कि 14 अप्रैल की संध्या 5 बजे रानीबाड़ी चौक से पवन सिंह पिता विनोद सिंह व जागेश्वर सिंह पिता स्वर्गीय नक्कू लाल सिंह दोनों ग्राम महाराजपुर थाना मुफस्सिल रानीपतरा जिला पूर्णिया का रहने वाला है


, जो मुझे अपने साथ गाड़ी में बैठा कर दिग्घी पोखर के समीप ले गया, जहां हथियार का भय दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे जबरन शराब पिलाया, उसके बाद रात भर मुझे अपने घर महाराजपुर में रखा। जिसके बाद अगले सुबह अज्ञात चार लोगों के साथ 15 अप्रैल को मुझे रजिस्ट्री ऑफिस पूर्णिया ले गया और मेरा जमीन कुल 72 डिसमिल 750 वर्ग कड़ी जिसका खाता संख्या 184, खेसरा संख्या 1028, 1029, 1030, 1031, 1032, 1033 है। उक्त जमीन को गलत तरीके से लिखवा लिया और कहा की इस बारे में किसी को कुछ बताया तो जान से पूरे परिवार को मार देंगे। इसके बाद में काफी डर गया और घर में किसी को कुछ नहीं बताया। 

लेकिन कुछ दिन बाद मैं अपने बेटे को सारी बात बताई जिसके बाद अपने बेटे के साथ थाना में लिखित शिकायत किया हूँ। वही इस संबंध में जब पवन सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम लोगों ने उनसे जमीन रजिस्ट्री कराया है, लेकिन इसके एवज में साढ़े 26 लाख रुपया उन्हें भुगतान किया हूं। हम लोगों के ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह बे बुनियाद है। वही इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post