रोड नहीं तो वोट नहीं के ग्रामीणों ने लगाए नारे

 


कदवा/प्रभात सिंह

सिटीहलचल न्यूज़। कटिहार लोकसभा क्षेत्र के कदवा  विधानसभा अंतर्गत गैठौरा पंचायत के रौतय ग्राम वार्ड नंबर 11 के मतदाता कटिहार के पूर्व सांसद एवं वर्तमान सांसद के साथ-साथ वर्तमान विधायक के कार्यो से नाराज है। यहाँ के लोगो ने इस बार वोट बहिस्कार का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट के नारा लगाते हुए जगह जगह पोस्टर लगाए। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे है। वहीं जैसे ही वोट बहिस्कार की खबर अधिकारियों को लगी, अधिकारी ग्रामीणों को समझाने पहुँच गई। वही ग्रामीणों ने  बताया कि आजादी के बाद अब तक हम ग्रामवासी को आजादी नहीं मिली है ।


इस गांव में दूर दराज के रिश्तेदार यहां के लड़का हो या लड़की के परिवार से संबंध नहीं जोड़ना चाहते हैं क्योंकि इस गांव तक पूरब ,पश्चिम ,उत्तर तीनों तरफ से गांव को जोड़ने की सड़क नही है। कई बार इसको लेकर नेताओ से गुहार लगाई गई मगर न पूर्व सांसद न ही वर्तमान सांसद ने इस ओर ध्यान दिया है। विरोध प्रदर्शन करते हुए दिनेश विश्वास, सदैव विश्वास, बबलू मरांडी ,छलू मरांडी, सदानंद ठाकुर, सुबोध राय, मनोज राय, शिवनारायण मिश्रा, अनिल विश्वास  इत्यादि ग्रामीन मतदाताओं ने बताया कि हमारे बूथ नंबर 92 में 700 से लेकर 1000 मतदाता है। लेकिन सड़क नहीं रहने के कारण हम सभी को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है ।

इन सभी बातों को लेकर हम सब विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं यदि हमें प्रखंड के पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन दी जाती है तो कि जल्द सड़क बन जाएगी तो हम सभी अवश्य मतदान करेंगे। इसी विरोध प्रदर्शन के क्रम में कदवा प्रखंड के अंचल पदाधिकारी एवं अधिकारी के साथ-साथ कई कर्मचारी पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझा बूझकर मतदान करने की अपील करते हुए आला अधिकारी से आश्वासन लेकर  मामले को शांत कर सड़क बनाने की बात कर मतदाताओं को खुश कियें।

Post a Comment

Previous Post Next Post