जिला सीमा चेक पोस्ट पर एसएसटी टीम ने किया 400 पीस कफ सिरप जब्त,

  



मेडिकल स्टोर मालिक समेत कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज। 


मुरलीगंज मधेपुरा 


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला सीमा चेक पोस्ट गौशाला चौक से पूरब गुरुवार को वाहन जांच के दौरान एक कार से 4 कार्टून कफ सिरप बरामद किया गया। जांचोपरांत मजिस्ट्रेट के द्वारा बरामद कफ सिरप को जब्त कर कार चालक तथा मेडिकल स्टोर दुकानदार को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। बरामद सिरप की जप्ती सूची बनाकर कार चालक समेत मेडिकल स्टोर दुकानदार को थाना को सुपुर्द कर दिया गया। मजिस्ट्रेट रोशन राजा ने बताया कि जिला सीमा चेक पोस्ट गौशाला चौक से पूरब गुरुवार को पुलिस पदाधिकारी एसआई विकास कुमार मिश्रा के साथ सघन जांच कर रहे थे। इसी क्रम में एक कार की जांच की गई। जिसमें 4 कार्टून (400 पीस) कफ सिरप बरामद हुआ। इस दौरान सीओ किसलय कुमार भी मौके पर मौजूद थे। मेडिकल दुकानदार 


द्वारा बिना बेच नंबर का बिल दिखाया गया। इसके कारण संदेह के घेरे में आ गया। बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर समेत मेडिसिन से संबंधित अधिकारियों के द्वारा जांचोपरांत के बाद ही सिरप कोडीन युक्त है या कोडीन फ्री है इसकी पुष्टि हो पाएगी। कार सवार की पहचान कुमारखंड निवासी सुमन कुमार तथा दीपक कुमार के रूप में किया गया।


वही कुमारखंड स्थित मां ड्रग स्टोर के मालिक दीपक कुमार ने बताया कि वे ईस्ट रजनी चौक पूर्णियां स्थित राधा फार्मा से बजावते बिल के साथ 400 पीस विसकोफ डीएक्स सिरप सिरप की खरीद कर कुमारखंड जा रहे थे। इसी क्रम में उनके कार की तलाशी ली गई और जप्त कर थाना लाया गया। बताया कि मेडिकल स्टोर में  विसकोफ डीएक्स सिरप बेचने पर कोई पाबंदी नहीं है।

मामले की जांच के लिए थाना पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर राजीव राज ने बताया कि मजिस्ट्रेट द्वारा दवाई की बरामदगी की सूचना के आधार पर थाना आकर दवाई का सैंपल लिया गया है। सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद विधि संवत करवाई की जाएगी।


मामले में थाना प्रभारी मंजू कुमारी ने बताया कि कांड संख्या 178/24 धारा 420 भादवि एवं 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट एवं 30 ए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज कर उक्त दोनों कार सवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post