तेजस्वी यादव के रोड शो में हंगामा को लेकर 4 नामजद 25 अज्ञात पर मामला दर्ज



मरंगा निवासी छोटू यादव ने दर्ज कराई प्राथमिकी


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया में नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के रोड शो में हुए बबाल पर 4 नामजद और 25 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। यह मामला मरंगा निवासी धनंजय कुमार उर्फ छोटू यादव के द्वारा सहायक खजांची थाना में दर्ज कराया गया है। अपने दिए आवेदन में उन्होंने रवि झा, अनुपम यादव, नितीश गुप्ता एवं राणा यादव को आरोपी बनाया है। वही पूर्णिया पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि तेजस्वी यादव का रोड शो का आयोजन मेफेयर होटल पूर्णिया से निकलकर के० हाट थाना क्षेत्र एवं मधुबनी थाना क्षेत्र के बाद आर० एन० साह चौक होते हुए पुनः वापसी का कार्यक्रम निर्धारित था जिसकी अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा 06:30 से 09:00 बजे तक की थी।


जुलूस अपने निर्धारित समय से निकलकर आर० एन० साह चौक से वापस हो रही थी । वापसी के समय आर० एन० साह चौक पर निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव के समर्थक अपने प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी करने लगे तथा कुछ कार्यकर्ता गाड़ी के आगे आकर नारेबाजी करने लगे। तत्क्षण पुलिस द्वारा उनसभी को हटाकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बीमा भारती एवं मुकेश सहनी को आगे निकाल दिया गया तथा सभी पुनः अपने-अपने गाड़ी में बैठ गए जिन्हें सुरक्षित स्कॉर्ट कर मेफेयर होटल पहुँचा दिया गया। इसी क्रम में छोटु यादव नामक व्यक्ति ने दुरभाष पर थानाध्यक्ष सहायक खजांची को बताया कि पप्पु यादव के कुछ समर्थक मेरे साथ मारपीट किये है, मैं उनका नाम जानता हुँ। थानाध्यक्ष के द्वारा उन्हें बताया गया कि आप अपने साथ घटित घटना का आवेदन दे। वही विज्ञप्ति में बताया गया कि नेता प्रतीपक्ष के द्वारा बताया गया कि मेरे गाड़ी पर भी कुछ फेंका गया लेकिन मैंने देखा नहीं, कुछ फुल भी गाड़ी पर फेंका गया था किन्तु वो बोले कि फुल नहीं कुछ पोस्टर के अन्दर लपेटकर ऑब्जेक्ट टाईप का था लेकिन किसी को लगा नहीं। उसके साथ माननीय राज्यसभा सांसद मनोज झा भी उस वक्त मौजुद थे । पुनः मेफेयर होटल में बीमा भारती के पी०ए० द्वारा खुद बताया गया कि ये व्यक्ति छोटु यादव है, इसी के साथ मारपीट की घटना हुई है परन्तु उसे किसी प्रकार का जख्म आदि नही है। छोटु यादव के द्वारा दिये गये आवेदन में मारपीट की बात के साथ-साथ चैन छीनने एवं पैसा लेने की बात भी लिखकर दी गई है। प्राप्त आवेदन के आधार पर सहायक खजांची थाना कांड सं0 51/24 दिनांक 24/04/2024 धारा 147/148/149/341/ 323/325/379/427/507 भा0द0वि० दर्ज किया गया है। कांड अनुसंधान अन्तर्गत है। वहीं पूर्णिया पुलिस ने उल्लेखनीय है कि रात्रि में फेसबुक के माध्यम से यही आवेदक के द्वारा एक पोस्ट वायरल हुआ है

जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव को गाली-गलौज दी गई है। इस पोस्ट के जानकारी के बाद थानाध्यक्ष हाट के निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव से संपर्क किया गया तथा खबर किया गया कि इस संबंध में आवेदन दें। उनके पी०ए० वीक्की यादव के द्वारा बताया गया कि रोड शो के बाद आवेदन दे बताया गया रहा हुँ। थानाध्यक्ष के हाट के द्वारा मामला की जाँच किया जा रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post