मीरगंज/रौशन राही
पूर्णिया। धमदाहा प्रखंड अंतर्गत मीरगंज क्षेत्र के मरहा टोला गांव में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन , नवल किशोर यादव , गौतम कुमार , त्रिपुर विजय सिंह , सत्यनारायण महतो , नवीन कुमार , मुनचुन साह आदि ने किया।
आध्यात्मिक उमंग में डूबे श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बाल ब्रह्मचारिणी मुकुट मणि दीदी ने कहा दुनिया के भोगों से आज तक ना कोई तृप्त हुआ है ना होने वालाा है अतः विनाशी संसार का सहारा ना लेकर अविनाशी परमपिता परमात्मा का सहारा लेना चाहिए दीदीने कहा मनुष्य केेेे जीवन का लक्ष्य बताते हुए कहा आत्मा अमर है और शरीर नाशवान है । मनुष्य को सत्कर्म कर परमात्मा की भक्ति करनी चाहिए । ईश्वर भक्ति से ही मानव का कल्यायाण संभव है । मनुष्य शरीर की सफलता और सार्थकता ईश्वर भक्ति में है ।