बलिया ओपी में शांति समिति के पश्चात फ्लैग मार्च द्वारा शराब भट्ठी नष्ट किया गया

 


भवानीपुर/सिटिहलचल न्यूज़

शनिवार को बलिया ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक ओपीध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई । शांति समिति की बैठक में सभी संप्रदाय के लोग मौजूद थे । ओपीध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की आदर्श आचार संघीता का पालन करते हुए । चौक चौराहे या ट्रॉली पर डीजे बांधकर घूमना पूर्ण प्रतिबंधित है ।


शांतिसमिति के पश्चात फ्लैग मार्च निकाला गया जो बलिया ओपी के आधे दर्जन गांवो में भ्रमण कर देशी शराब की भट्ठी को उजाड़ा एवन करी हिदायत भी दिया । कहा होली को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके में मनाना है । होली रंगों का त्योहार है इस दिन अपने पुराने लोगों से मिलकर दुःख भुलाना का दिन है न की दुःख देने का । इसलिए होली अपने परिवार के बीच रहकर मनाए । आदर्श आचार संघिता को मद्देनजर शराब या अन्य नशीली मादक पदार्थ की बिक्री या सेवन करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी । देर शाम झुंड में लोगो को पाए जाने पर जांचोपरांत विधिसम्मत करवाई भी हो सकती है ।

इस मौके पर थाना परिसर में आधे दर्जन पंचायतों के जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post