कोढ़ा/ शंभु कुमार
कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के सभी माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया।कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा विभाग के आलोक में चल रहे वर्ग 5 व 8 के छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा मंगलवार को कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराया गया ।
इस दौरान मंगलवार को नया प्राथमिक विद्यालय बिंद टोला , व विभिन्न में वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया।यह वार्षिक परीक्षा 18 से आरंभ हो कर 21 मार्च तक चलेगा।वहीं इस आयोजित परीक्षा में विंद टोला में 40 छात्र छात्राओं में से 32 छात्र छात्राएं उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल हुए। वार्षिक परीक्षा को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक सुमन कुमार सिंह,शिक्षक पियूष तोमर ,झरना कुमारी, प्रीति पाल , ने सराहनीय भूमिका निभाई।