कुरसेला/राजशेखर
कटिहार। कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के कमलाकानी गांव में हुए अग्निकांड ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।पीड़ित परिवारों के यहां शनिवार को भी चूल्हा नहीं जला। पूरी रात खुले आसमान के नीचे जले हुए घरों के अवशेषों के बीच गुजारने के बाद शनिवार को हल्की बारिश भी झेलनी पड़ी।
सनद रहे कि पूर्वी मुरादपुर के कमलाकानी गांव में अचानक आग लगने से 15 परिवार के 18 घर जलकर खाक हो गये थे। अग्निकाण्ड मे पीड़ीत परिवार से शनिवार को राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम, राजद प्रदेश सचिव समरेंद्र कुणाल, पूर्व जिला पार्षद गोपाल प्रसाद यादव, प्रखंड प्रमुख दीपमाला सिंह क्षेत्रीय नागरिकों एवं जन प्रतिनिधियों से भेंट कर पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को दुःख कि ईस घड़ी मे सांतवना देते हुए कहा कि मै हर पल आपके साथ हूं और प्रशासनिक स्तर पर आपलोगों को हर संभव आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।
इस दौरान प्रखंड प्रमुख दीपमाला सिंह ने भी अग्निकांड से पीड़ित सभी परिवार से मिलकर अंचलाधिकारी से बात कर आपदा राहत कोष से अविलंब सहायता राशि एवं राहत सामग्री प्रदान करने की अपील की।
इस अवसर पर मुखिया ललन राम,पंचायत समिति प्रदीप महलदार,हलीम जांबाज, मिथिलेश यादव , अजय यादव,आदि मौजूद थे।