पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
सहायक निदेशक पौधा संरक्षक एवं मुफस्सिल थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से गुरुवार को रानीपतरा बाजार स्थित स्टेशन रोड निवासी टुनटुन साह के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी किया। बता दे की सहायक निदेशक पौधा संरक्षण को गुप्त सूचना मिली थी कि रानीपतरा में अवैध रूप से डुप्लीकेट जहरीले कीटनाशक दवाई तैयार किया जाता है।
इसके बाद एक टीम गठित कर मुफस्सिल पुलिस का सहयोग लेते हुए उक्त स्थान पर गुप्त रूप से छापेमारी किया गयाछापामारी में भारी मात्रा में अवैध कीटनाशक की पैकिंग बोतल,खाली बोतल, रैपर, धक्कन बरामद हुआ। जिसे जप्त कर थाना लाया गया और अवैध पैकिंग करने वाले टुनटुन साहब(42) और उनका पुत्र किशन कुमार साह (15) को पकड़ कर थाना लाया गया।इस संबंध में सहायक निदेशक पौधा संरक्षण के जय किशन कुमार ने बताया कि पिछले 6 महीने से रानीपतरा बाजार स्टेशन रोड में एक मकान में अवैध रूप से कीटनाशक जहरीले दवाई का कारोबार चल रहा था। इसके बाद गुप्त सूचना मिलते ही टीम गठित कर छापेमारी की गई तो छापेमारी में टुनटुन साह के घर से कीटनाशक का खाली बोतल 1330, तैयार किया हुआ जहरीले दवाई बयोबिटा कंपनी का बोतल 523,तैयार किया हुआ दबाई नॉमिनी गोल्ड कंपनी का 90,डुप्लीकेट रैपर 13 हजार पीस,बोतल में लगने वाला ढक्कन 400 पीस बरामद हुआ है ।वही इस संबंध में कंपनी से आए रणजीत सिंह ने बताया कि रानीपतरा में गुप्त रूप से कीटनाशक दवाई तैयार किया जाता था।पिछले 6 माह से शिकायत मिल रही थी।जिसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा एक टीम गठित किया गया।टीम के सदस्य और मुफ्फसिल थाना के सहयोग से छापेमारी किया गया।
जिसमें भारी मात्रा में टुनटुन साह के घर से तैयार कीटनाशक दवाई, खाली बोतल, रैपर सहित अन्य सामग्री जप्त किया गया। वहीं उन्होंने बताया कि ये कीटनाशक दवाई गुजरात के नाम पर रैपर तैयार कर रानीपतरा में निर्माण किया जा रहा था।वही इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि रानीपतरा चौक पर एक मकान में छापेमारी की गई।जिसमें टुनटुन साह और उनके पुत्र किशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसके घर से जहरीले कीटनाशक दवाई, खाली बोतल व अन्य सामग्री भी बरामद हुई है।उन्होंने बताया कि अन्य सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है जल्दी मुख्य सरगना पुलिस के गिरफ्त में होगी।