पति के मौत के बाद जेठ जेठानी ने बहु की पिटाई कर घर से निकाला



पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया में जेठ और जेठानी ने छोटी बहु पर जानेलवा हमला कर दिया। दोनों महिला को अधमरा होने तक पीटते रहे। 4 महीने पहले ही महिला के पति की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही जेठ और जेठानी महिला को दो बच्चे समेत घर छोड़कर चले जाने का दवाब बना रहे थे। जबकि महिला जमीन में पति का हिस्सा मांग रही थी। जेठ और जेठानी से यही हिस्सा मांगना दोनों को नागवार गुजरा।


जिसके बाद दोनों ने ईंट लेकर महिला के सर पर जानलेवा हमला कर दिया और फिर लात घुसे से पिटाई की। मामला सहायक खजांची थाना क्षेत्र से जुड़ा है। पीड़िता की पहचान सहायक खजांची थाना क्षेत्र के शारदा नगर वार्ड 13 निवासी स्वर्गीय वरुण पोद्दार की पत्नी पूजा कुमारी (32) के रूप में हुई है। घटनाकी जानकारी देते हुए पड़ोसियों ने बताया कि 4 महीने पहले उनके पति स्वर्गीय वरुण पोद्दार की बिमारी से मौत हो गई थी। पति से दो छोटे बच्चे भी हैं। पति की मौत के कुछ दिनों बाद जेठ और जेठानी

उससे घर खाली कर चले जाने का दवाब बना रहे हैं। इसे लेकर 2 महीने पहले महिला थाना और सहायक खजांची थाने में आवेदन भी दिया गया है पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आज दोबारा से जेठ और जेठानी उनके कमरे में आए और घर खाली कर बच्चों संग चले जाने का दवाब बनाते हुए गालीगलौज करने लगे। इस पर जब उन्होंने आपत्ति जताई विरोध किया तो दोनो ने मिलकर उन्हें लात और घुसे से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद ईंट से सर पर हमला कर जान लेने की कोशिश की। हालांकि उनके चीखने की आवाज सुनकर स्थानीय दौड़े और फिर किसी तरह उनकी जान बचाई जा सकी।

Post a Comment

Previous Post Next Post