पैसा निकालने गई महिला के साथ सीएसपी संचालक ने किया दुष्कर्म



धमदाहा/सिटिहलचल न्यूज़


पूर्णिया। राशि निकालने के लिए गई महिला से सीएसपी संचालक द्वारा रेप करने का एक मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव की एक महिला ने दमगड़ा गांव के ही सीएसपी संचालक चंदन कुमार गुप्ता पर 12 मार्च को दिन के 2:00 बजे अपने सीएसपी केंद्र पर दुष्कर्म करने को लेकर धमदाहा थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वह विगत 12 मार्च को सीएसपी संचालक के यहां दिन में राशि निकालने के लिए गई थी उस वक्त सीएसपी संचालक ने पासबुक एवं ठप्पा लेकर पूछताछ किया तथा सीएसपी रूम में ले जाकर अचानक से दरवाजा बंद कर पर्दा लगाकर की छाती पर हाथ फेरने लगा तथा इसका विरोध करने पर सीएसपी संचालक ने मुंह में कपड़ा ठूस कर दुष्कर्म किया है।


इस घटना के बाद वह रोते हुए गांव पहुंची तथा गांव के लोगों से घटना की पूरी कहानी सुनाई जिस पर गांव के लोग पंचायती करने का आश्वासन दिया था। घटना लेकर गांव में पंचायती भी बैठाई गई थी जिसमें ना तो आरोपी पहुंचा और ना ही पंचायती मानने के लिए तैयार हुआ। बाद में पीड़िता मामला दर्ज करने के लिए थाना पहुंची तो पूछताछ के बाद थाना में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है।

इस संबंध में पूछे जाने प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष कनिष्क श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है तो पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है जल्द ही मामले में अग्रतार कार्रवाई की जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post