बिजली चोरी के मामले में दो लोगों पर मामला दर्ज

बैसा (पुर्णियां) प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप बिजली चोरी कर जलाने के मामले में बिजली विभाग द्वारा शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बैसा प्रखंड के कनीय विद्युत अभियंता सुनीत कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंझौक पंचायत में छापेमारी कर अवैध रूप से बिजली का उपभोग किये जाने के मामले में दो उपभोक्ताओं के खिलाफ तईस हजार नौ सौ अठहत्तर रुपये के राजस्व हानि का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। 
यह प्राथमिकी कनीय विद्युत अभियंता सुनीत कुमार ने दर्ज करायी है। इसमें मंझौक पंचायत अंतर्गत रसुलगंज गांव निवासी मो कमरूल एवं मोती लाल शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post