अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड के प्रशिक्षण प्राप्त आपदा मित्रों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमोद कुमार कर्मकार ने की। जहां प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आपदा मित्रों की प्रखंड स्तरीय कमेटी गठित की गई है
जिसमें बैठक के आपदा मित्रों की सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार कर्मकार को चुना गया है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर कन्हैयालाल, सचिव रब्बानी, कोषाध्यक्ष टुनटुन कुमार, सलाहकार राहुल कुमार ठाकुर, मीडिया प्रभारी मोहम्मद रहीम एवं सदस्य के रूप में मोहम्मद सहरोज आलम सीमाब अख्तर पंकज कुमार सूरज कुमार सरफराज आलम को चुना गया है
बता दे की विभिन्न पंचायत में कार्यरत आपदा मित्र अपने कार्य कुशलता को निखार रहे हैं चाहे बाढ़ हो या अग्निकांड हो अपनी सहभागितन निभाते आ रहे हैं।