कोढ़ा/शंभु कुमार
कनीय अभियंता कोढा ने मुख्य पार्षद से लिखित रूप से पत्र जारी कर कोढा नगर पंचायत अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में लगे हुए जर्जर पोल तार को बदलने हेतु सूची मांगी गई है। आपको बताते चले की मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह के द्वारा लगातार विद्युत विभाग से जर्जर पोल तार बदलने को लेकर मांग लगातार मांग उठाई गई थी ।
जिसका कि संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने जर्जर पोल तार को बदलने के लिए कोढा नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों की सूची मांगी है। ताकि कोढ़ा नगर पंचायत में जर्जर पोल तार को बदला जा सके साथ ही इन समस्याओं का स्थायी निदान हो सके।