मृतक मक्का व्यवसायी विनय जायसवाल की पत्नी को केस उठाने का दी जा रही है धमकी

 



पूर्णियाँ/राजेश यादव

पूर्णिया में बीते दिनों हुए मक्का व्यवसायी की निर्मम हत्या से जहां एक तरफ मृत व्यवसायी के घरवाले दर दर की ठोकरे खा रहे है वही नामजद आरोपी पूर्णिया पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए पुलिस को चकमा देकर घूम रहे है। पुलिस की कार्यशैली से नाराज मृत मक्का व्यवसायी ने अपनी इंसाफ की लड़ाई लड़ने अब आलाधिकारियों का दरवाजा खटखटा रही है।


 ज्ञात को की बीते 28 अगस्त को पूर्णिया में मक्का व्यवसायी को अपराधियों ने निर्मम हत्या कर शव सहित बाइक को पानी के धार में फेंक दिया था, वही इस मामले में मृतक विनय जायसवाल की पत्नी सुनैना कुमारी ने मुफस्सिल थाना कांड संख्या 743/23 में हत्या मामले में 5 आरोपी सहित 2 अज्ञात लोगों के विरुद्ध पैसा पचाने के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाई है। वही पुलिस अनुसंधान में मृतक के द्वारा हत्या से पहले लिखा गया चिट्ठी भी पुलिस के हाथ लगी है ,जिसमे भी पैसा लेनदेन को लेकर हत्या का आशंका जताया गया था, लेकिन हत्या के 12 दिन बीत जाने के बाद भी नामजद आरोपी पुलिस को चकमा देकर, फरार चल रहा है। अब पुलिस की कार्यशैली से नाराज पीड़ित पत्नी ने पूर्णिया पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस महानिदेशक बिहार एवं माननीय मुख्यमंत्री बिहार का दरवाजा खटखटाया है आवेदन में उक्त सभी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक आदेवन देकर इंसाफ मांग रही है, मुफस्सिल थाना कांड संख्या 743/23 के सभी नामजद आरोपी जिसमे सतीश चौधरी पिता स्वर्ग बालेश्वर चौधरी ,हीरालाल साह,चंदन कुमार,पिंटू कुमार,मनोरंजन कुमार मंडल,का नाम मुख्य रूप से नामजद किया गया है।

 आपको बता दे कि मृतक विनय जायसवाल की पत्नी सुनैना कुमारी ने हत्या में शामिल कुछ जमीन ब्रोकरों पर इशारा किया है वही प्रशासन के द्वारा सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापेमारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post