भवानीपुर/बमबम यादव
भवानीपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुजित कुमार अपर थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने प्रोन्नत हुए पदाधिकारी को स्टार लगाकर सम्मानित किया एवं उनके हौसला को बढ़ाया। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि जिला में 81 एएसआई से एस आई में प्रोन्नत हुए हैं जबकि 36 पीटीसी प्रोन्नत हुए हैं भवानीपुर थाना से एएसआई मनोज कुमार साह एसआई एवं शंभू प्रसाद पीटीसी से एएसआई बने हैं।
जिन्हें थाना परिसर में स्टार लगाकर पदाधिकारी ने सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा जिस लगन से अपने भवानीपुर थाना में काम के प्रति रुचि दिखाई है आगे भी आपसे यह उम्मीद करते हैं और आपकी आगे की तरक्की की कामना करते हैं जबकि इसी थाना से विगत 15 दिन हुए स्थानांतरण में एएसआई प्रमोद कुमार मोहम्मद चांद मंसूरी अंगद कुमार प्रकाश तांती को भी प्रोन्नति मिली है। मौके पर एएसआई जनार्दन प्रसाद मिथुन कुमार धर्मेंद्र कुमार भगवान कुमार धर्मेंद्र कुमार भगवान पासवान पूजा कुमारी सोनी कुमारी सहित थाना के सभी कर्मी मौजूद थे।
Congratulations 🎉 sir
ReplyDelete