46 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरफ के साथ 1 गिरफ्तार



किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़

किशनगंज प्रखंड के गाछपाडा में सदर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरफ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 46 बोतल कफ सिरफ जब्त किया है. दरअसल बहुत दिनों से वह प्रतिबंधित कफ सिरफ का कारोबार कर रहा था. इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने आरोपित अब्दुल रउफ गाछपारा बोमा बस्ती निवासी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों की माने तो गाछपारा गांव के आसपास के कुछ युवकों को नशे की लत लग गई थी और करीब आधा दर्जन से ज्यादा युवक भी मानसिक रूप से परेशान रहने लगे है


. ग्रामीणों ने इसका करोबर करने वालों के खिलाफ गोलबंद हो गए और आरोपी युवक को पकड़ने की ठान ली. शनिवार की शाम लोगों की नजर पकड़े गए आरोपी अब्दुल रउफ  पर पड़ी. आरोपित किसी को कफ सिरफ बेचने की फिराक में था. ग्रामीणों ने आरोपी को कफ सिरफ के साथ पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस  मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया.पकड़े गए आरोपित के विरुद्ध विभिन्न धाराओं मामला दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post