तीन दिवसीय झूलन महोत्सव कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

 


मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : शहर के गोंसाई टोला स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी मठ में मंगलवार की संध्या से तीन दिवसीय झूलन महोत्सव का आयोजन किया गया। मंगलवार की शाम भजन सह ग़ज़ल संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महंत श्री गिरधर दास जी महाराज, मुरलीगंज नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, मुरलीगंज नगर पंचायत के उप चेयरमैन श्याम आनंद ठाकुर, पार्षद उदय चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि बृजेश यादव, विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू मुखिया, व्यवसाई संजय कुमार वीडियो के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया


तत्पश्चात युवा गायक रोशन कुमार ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। गणेश वंदना से प्रारंभ हुई कार्यक्रम में युवा गायक रोशन कुमार ने मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो से भजन की शुरुआत की।  आधे दर्जन भजन के बाद हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह, तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई-नई है, किसी नजर को आज भी तेरा इंतजार है, चिट्ठी आई है वतन से चिट्ठी आई है जैसे सुपरहिट एक से बढ़कर एक करीब डेढ़ दर्जन गजल गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने भी रह-रह कर तालियों की गड़गड़ाहट से युवा गायक रोशन कुमार का हौसला अफजाई किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

पूर्व अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य तरीके से झूला महोत्सव का आयोजन हुआ। इसके लिए आयोजन समिति के युवा कार्यकर्ता धन्यवाद के पत्र इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी सद्भाव और सुधार का वातावरण कायम होता है। वही उप चैयरमेन श्याम आनंद ठाकुर, पार्षद उदय चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि बृजेश कुमार सहित उन अतिथियों ने भी उपस्थित दर्शकों को संबोधित किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post