अस्पताल कर्मी व मरीज के परिजन के बीच जमकर मारपीट

 


किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़

शहर के लहरा चौक के समीप मारवाड़ी कॉलेज रोड स्थित ईशा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में गुरुवार को जमकर हंगामा हो गया। दरअसल एक मरीज के परिजन द्वारा शोर मचाया जा रहा था इसी दौरान एक कर्मी ने आ कर उसे रोकने की कोशिश की जिसके बाद सभी लोग आपस में ही भिड़ गए ।इस दौरान झड़प में अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ भी हुआ


वही अस्पताल  कर्मी अहमद रजा निवासी मोहिद्दीनपुर ने अपने परिचितों को बुला लिया जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया। मौके पर पहुंचे लोगो ने चिकित्सक और अन्य कर्मियो को भी पीट दिया ।हंगामे की सूचना के बाद एसडीपीओ गौतम कुमार मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा दोनो पक्षों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई ।पुलिस ने पूरे अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को  खंगाल है

 अस्पताल संचालक डॉ सफीकुर रहमान ने बताया अस्पताल मार्केटिंग मैनेजर कि किसी मरीज के मामले को लेकर बाहर में विवाद हुआ था वहीं विवाद अस्पताल तक पहुंच गया और मार्केटिंग मैनेजर ने बाहरी लोगों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया। वही घायल कर्मी के भाई ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से कारवाई की मांग की है। एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा की दोनो पक्षों को आवेदन देने लिए कहा गया है और जांच के बाद कारवाई की जायेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post