स्वास्थ्य सेवा को तेज गति देने हेतु एएनएम के बीच सप्ताहिक बैठक का हुआ आयोजन




कोढ़ा/शंभु कुमार 


 मंगलवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा  के पुराने राजकीय औधशालय  सभागार में एएनएम जीएनएम एवं आशा फैसिलिटेटर के बीच सप्ताहिक बैठक का आयोजन गया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्या ने  की। बैठक में सर्वप्रथम स्वास्थ संबंधी विषयों को लेकर गहन चर्चा करते हुए अनमोल ऐप्स,विन , संजीवनी ऐप्स एलसीडी,डीभीडीएमएस में आमजनों को मिल रहे स्वास्थ्य सेवा का डाटा अपलोड करने के लिए विशेष रूप से दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्या ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा दी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ गुणवत्तापूर्ण के साथ पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है  ।


वही बैठक में जिला से आए जिला कार्यक्रम प्रबंधक भगवान प्रसाद वर्मा ने  सर्वे ड्यूलिस्ट अद्यतन, एनएससी प्रथम द्वितीय तृतीय व चतुर्थ संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना बच्चों का टीकाकरण के साथ-साथ एनसीडी पोर्टल, ईसंजीवनी पोर्टल, टेलीमेडिसिन, अनमोल एप सहित कई  गहन बिन्दुओं पर उपस्थित एएनएम व जीएनएम को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान बैठक में उन्होंने बताया कि आगामी प्रस्तावित तिथि 11 सितंबर से मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रम को लेकर सर्वे व ड्यू लिस्ट का प्रतिवेदन सरकार के द्वारा प्राप्त गया कराए गए प्रत्येक बिंदुओं पर तैयारी पूरी कर ले इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। बच्चों के जीवन और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण कराना बेहद जरूरी है। जिससे बच्चों के शरीर को रोग से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

वहीं उन्होंने पूर्ण टीकाकरण को लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने अपने क्षेत्र में लोगों में जागरूकता फैलाने की बात कही। बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा सभी एएनएम को स्वच्छता के प्रति भी कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की भी बात कही। मौके पर स्वास्थ्य  प्रबंधक मुकेश कुमार, प्रखंड अनुश्रवण मूल्यांकन पदाधिकारी आशिश झा, बीसीएम सचिन कुमार, लेखापाल विकास कुमार,भीवीडीएस अमरनाथ सिंह,पिरामल प्रतिनिधि ओमकार ठाकुर, यूनिसेफ प्रतिनिधि शमयारा प्रवीण, सहित संबंधित पंचायतों के सीएचओ , एएनएम जीएनएम,आशा फैसिलिटेटर मौजूद थीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post