कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढा मंडल के कार्यसमिति की बैठक भटवारा चौक के समीप महेश ट्रेडर्स के प्रांगण में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज राय ने की वहीं मंच संचालन महामंत्री रमन झा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्राणपुर विधायक निशा कुमारी उपस्थित होकर भाग ली। इस मौके पर कोढा विधायक कविता पासवान ने कहा कि आगामी आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आप सभी युवा खासकर तैयार रहें देश का भविष्य युवाओं के शक्ति पर ही टिका है जोकि आप अपनी शक्ति का परिचय देकर अगामी आने वाली लोकसभा चुनाव 2024 की अपार जनसमर्थन के साथ जीत कर पुनः देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री के पद पर आसीन होने के लिए आज से ही संकल्प ले।
वही इस कार्यसमिति की बैठक में भाजपा मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष के पद पर रवि चौधरी को मनोनीत किया गया। वही उपाध्यक्ष के पद पर मिथुन पूर्वे को कमान सौंपी गई। वही दोनों युवा मोर्चा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने बताया कि हम लोग आने वाले 2024 के लोकसभा के चुनाव में युवाओं की टीम की टोली केंद्र सरकार का 9 साल बेमिसाल के तहत माननीय प्रधानमंत्री विभिन्न कार्यक्रम के साथ अन्य प्रकार आम जनों के हितों के लिए कार्य को बताते आमजनों को घर घर जाकर जागरूक कर भाजपा संगठन को अधिक मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।
साथ ही भाजपा मंत्री के पद पर दीपक कुमार, भाजपा किसान मोर्चा के भानु मिश्रा के अलावे अन्य युवाओं को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई।वही इस मौके पर भाजपा युवा कार्यकर्ता अमन कुमार, राहुल कुमार ,राहुल जयसवाल, अमित कुमार, दीपक कुमार ,मोनू कुमार, आशीष कुमार ,व कई अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।