जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक के मनमानी को लेकर के शिक्षा मंत्री से मुलाकात करेगा छात्र नेता

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया : छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा कि  29 मार्च 2023 को ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट में प्रभारी प्रधानाध्यापक का मनमानी को लेकर के उच्च स्तरीय जांच पड़ताल करवाने को लेकर के   डीईओ को जी-मेल के माध्यम से एक आवेदन भेजा था ।सौरभ कुमार ने आवेदन में उल्लेख किया था कि ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट के प्रभारी प्रधानाध्यापक का मनमानी चरम सीमा पर है और कुछ शिक्षक शिक्षिका का भी विद्यालय अपने मनमानी तरीके से आते -जाते हैं। सौरभ कुमार ने कहा है कि ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट में प्लस टू की पढ़ाई होती है लेकिन कुछ दिनों से विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं कुछ शिक्षक शिक्षिकाओं का विद्यालय आना-जाना मनमानी तरीके से होता है। सौरभ कुमार ने कहा है कि यदि विद्यालय का कैमरा का जांच-पड़ताल करवाया जायेगा तो उस कैमरे से यह पता चलेगा कि कौन शिक्षक -शिक्षिका ससमय विद्यालय आते हैं और समय से विद्यालय से जाते हैं


सौरभ कुमार ने कहा है कि छात्रवृत्ति का भी लाभ देने में गड़बड़ियां हुई है। श्री कुमार ने आवेदन में उल्लेख किया है कि जो छात्र छात्राओं 75 प्रतिशत उपस्थिति था उन छात्र-छात्राओं का नाम को छात्रवृत्ति योजना में से  वंचित कर दिया गया ,जिन छात्र-छात्राओं का 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं था उन छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ विद्यालय के द्वारा दिलवाया जा रहा है जो कि उच्च स्तरीय जांच का विषय बना हुआ है । सौरभ कुमार ने कहा कि जो विद्यालय में एक भवन बन रहा है उस भवन बनवाने में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हो रहा है।  सौरभ कुमार ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने एक अप्रैल 2023 को एक चिट्ठी जारी किया है ।ज्ञापांक संख्या 837 है। उस चिट्ठी में डीईओ ने उल्लेख किया है कि संदर्भ में आवेदक श्री सौरभ कुमार एवं श्री मनीष कुमार गंगापुर वार्ड नंबर 12 द्वारा समर्पित आवेदन में वर्णित है कि ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट बनमनखी के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय प्रबंधन में अनियमितता बरती जा रही है

विद्यालय में प्रबंधन समिति की मनमानी चरम सीमा पर है विद्यालयों में कोई भी शिक्षक शिक्षिका समय पर विद्यालय नहीं आते हैं साथ ही विद्यालय में नियमित आने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं दिया जाता है। ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट का स्थलीय जांच करने को लेकर के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा को जिम्मा सौंपा गया था चिट्ठी में उल्लेख किया गया था कि 3 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट दें। लेकिन 10 दिनों बीत जाने के बावजूद भी जांच रिपोर्ट जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक ने नहीं सौंपा है।सौरभ कुमार ने कहा कि पूर्णिया जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश का अवहेलना  जिला शिक्षा कार्यक्रम  पदाधिकारी माध्यमिक कर रहे हैं। सौरभ कुमार ने कहा कि अब शिक्षा मंत्री को लिखित रूप से आवेदन देकर अवहेलना करने वाले  पदाधिकारी पर कार्रवाई करने का मांग करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post