एक सप्ताह के अंदर प्रतिनियोजित शिक्षक मूल विद्यालय में दें योगदान



रुपौली। विकास कुमार झा


रुपौली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार सहनी के सेवा निवृत्त होते ही नए प्रखंड प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी मिश्रीलाल यादव के द्वारा आक्रामक रुख अख्तियार किया गया है। रुपौली प्रखंड प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी मिश्रीलाल यादव के द्वारा सभी प्रतिनियोजित शिक्षक को मूल विद्यालय में एक सप्ताह के अंदर योगदान देने का निर्देश भी दिया गया है।


वही सभी प्रतिनियोजित शिक्षक को मूल विद्यालय से ही माह अप्रैल का वेतन दिया जाएगा। वहीं आपको यह भी बताते चलें कुछ प्रतिनियोजित शिक्षक वर्षों से प्रधानाध्यापक के पद पर भी काबिज है, जिसको लेकर दो संघों के बीच बयान का भी दोर चलता रहता था। वही लेटर निकलने के बाद से ही प्रतिनियोजित शिक्षकों में खलबली मची हुई है

। वही प्रतिनियोजित शिक्षकों का बात की जाए तो कुछ शिक्षक का बीआरसी कार्यालय में ही जमावड़ा लगा रहता था,जिस कारण से विद्यालय के पठन-पाठन में भी परेशानी उत्पन्न होती थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post