भवानीपुर/बमबम यादव
पूर्णियां : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के बलिया थाना ओपी अंतर्गत बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत के कदवा बासा गांव में खेत पटवन के दौरान हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी । मृतक युवक कदवा बासा निवासी गोविंद मंडल का पुत्र बिजेंद्र कुमार मंडल लगभग 32 वर्षीय के रूप में की गई हैं । बताया जाता है कि मृतक युवक अपने खेत मे पानी पटवन कर रहा था
खेत पटवन समाप्त होने के बाद वह मोटर में लगा तार समेट रहा था । तार समेटने के दौरान ही वह हाईटेंशन करंट के चपेट में आ गया । मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा उसे किसी तरह वहां से उठाकर इलाज के लिए ले जाया गया । जहां इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में में ही उसकी मौत हो गयी
घटना की जानकारी मिलने के उपरांत पंचायत की मुखिया सोनी सिंह, जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष ललन राय, अजय राय , समाजसेवी दौलत सिंह आदि मृतक के घर पहुंच सांत्वना देने का काम किया । घटना के बाद से मृतक के घर कोहराम मच गया है ।
बहुत ही धनबाद भाई आप हमारे गाव की बात सुबो के बीच रखे.....
ReplyDeleteSanni kumar
ReplyDeleteSanni kumar
ReplyDelete