बायसी/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: बायसी प्रखंड क्षेत्र के गांगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 अमीरगंज मे 16 मार्च से 18 मार्च तक चलने वाली तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम का अमीरगंज हरिनाम संकीर्तन कमेटी के ओर से आयोजित किया गया। जिसकी शुभारंभ बुधवार को कलश शोभायात्रा निकालकर किया गया, इस कलश यात्रा मे हजारों की संख्या में किशोर कन्याओ एव महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर संकीर्तन स्थान से चल कर महानंदा नदी के तट पर पहुंचे, जहा से सभी ने कलश में जल भरकर वापस संकीर्तन स्थल तक पहुंची
वही इस कलश यात्रा मे किशोरी कन्या के एलावे काफी संख्या मे महिलाए, बच्चे, बूढ़े सहित दूर दूर से आए इनके मानने वाले भी शामिल हुए। इस कलश शोभायात्रा मे सभी एक ही तरह के लिबास पहन कर सामिल हुए थे। वही इस मौके पर संकीर्तन कमिटी के संयोजक प्रदीप बोसाक, श्रवण बोसाक, पिन्टर बोसाक, सुनील बोसाक, महेंद्र चौधरी, अध्यक्ष विक्रम बोसाक
प्रकाश बोसाक, मनोज यादव, कोषाध्यक्ष,अजय बोसाक, रंजीत बोसाक,सचिव, अशोक बोसाक, देव कुमार यादव, ज्योतिष यादव, लक्ष्मण यादव, के साथ साथ कमेटी सभी सदस्यगण कलश यात्रा मे सामिल रहे और सभी ने अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।