भवानीपुर/बमबम यादव
पूर्णियां : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर में महर्षि मेंही प्रवेश द्वार का परम पूज्य सत्यानंद जी महराज बाबा के द्वारा फीता काटकर विधि-विधान से उद्घाटन किया गया। इसके पूर्व पंडितो के द्वारा विधि-विधान से पूजा व हवन कार्य किया गया
जिसमें की सभी कमेटी के सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसमें की भगवान पंडित, समाजसेवी शोभा कांत यादव, रूपेश कुमार मंडल, शिवनाथ मंडल, दिनेश मंडल, राजेन्द चौधरी, प्रकाश किरण, चंदन पासवान
अखिलेश कुमार यादव, ओमप्रकाश दास , अमीन , जागेश्वर गुप्ता , महेंद्र दास, नेपाली मंडल, राजद के जिला महासचिव जयंत गुप्ता, एवं इस मौके पर समस्त दुर्गापुर ग्रामवासियों मौजूद थे।