महानंदा नदी में घूम रहा मगरमच्छ आखिरकार पकड़ा गया

बायसी/मनोज कुमार

पूर्णियाँ: मरवा गांव में पकड़ा गया जिंदा मगरमच्छ, हां आपने सही सुना मरवा गांव के महानंदा नदी में पकड़ा गया जिंदा मगरमच्छ आप देख सकते हैं।बीती रात की है जब बायसी थाना क्षेत्र के बनगामा पंचायत के मरवा गांव निवासी मोहम्मद जोहिद और तोहीद दोनों भाइयों ने मिलकर साहस दिखाते हुए


जिंदा मगरमच्छ को पकड़ कर अपने गांव ले आया, वही जिंदा मगरमच्छ को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बनगामा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अबू जफर ने बताया कि पिछले कई दिनों से महानन्दा नदी में मगरमच्छ दिखाई पड़ने से लोगों में दहशत का माहौल बना था जो अब मगरमच्छ के पकड़े जाने से कम हो गई है

हालांकि इसकी सूचना बायसी अनुमंडल पदाधिकारी और वन विभाग को दे दी गई है ताकि ऐसे संकटग्रस्त प्रजाति मगरमच्छ को उनकी सही स्थान पर पहुंचाया जा सके। वहीं क्षेत्र में दोनों भाइयों की बहादूरी का हो रही चर्चा।

Post a Comment

Previous Post Next Post