दिलीप गुप्ता ने गणिनाथ मंदिर व धर्मशाला के लिए 10 कट्ठा जमीन किया दान

 


पूर्णियाँ/रौशन राही

 अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता के आवास पर अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा की एक आवश्यक वैठक हुई । वैठक की अध्यक्षता  संत कुमार साह ने किया। वैठक मे वैश्य समाज के दानवीर  दिलीप गुप्ता पिता स्व० संत लाल राम नवरत्न हाता पूर्णिया निवासी ने बाबा गणिनाथ मंदिर निर्माण हेतू 6 कट्ठा जमीन दान मे देने की घोषणा पूर्व में किया था परन्तू समाज  कल्यान हेतु अपने स्वेच्छा पूर्वक 6 कट्ठा से बढाकर 10 कट्ठा जमीन दान मे बाबा गणिनाथ मंदिर के लिए देने की घोषणा की।   वैठक मे अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के सभी पदाधिकारी गण द्वारा जमीन दाताओ का  शानदार स्वागत किया गया


सभा के जिलाध्यक्ष समाजसेवी संजय साह ने कहा हमारे समाज मे भामाशाह की कमी नही है दिलीप वावू जी के समर्पन को जितनी सराहना करे कम होगा। शंकर साह ने कहा दिलीप वावू से  समाज को सीखने की जरूरत है ।कृष्ण मुरारी गुप्ता संगठन को विस्तार करने पर बल दिया। इस अवसर पर रंजीत गुप्ता ने सभा को सम्बोधित किया की जब तक संगठित  नहीं होंगे जब तक उनकी उपेक्षा होती रहेगी  हमारी आवादी विहार मे 8.5 प्रतिशत रहने के वावजूद हमारे समुदाय की सभी राजनैतिक पार्टी द्वारा अपेक्षा होती रही है

उन्होंने कहां कि हमें अपनी संगठन शक्ति का एहसास करना होगा तभी हमारी महत्ता समझ में आएगी वैश्य समाज अपने स्वभाव से दानवीर रहे हैं अपने यहां भामाशाह की कमी नहीं है फिर भी राजनीतिक दृष्टि से आज भी हम पिछड़े हुए हैं इस अवसर पर वैठक मे उपस्थित संजय गुप्ता , राजकुमार साह ,अरविंद गुप्ता अरुण गुप्ता बमबम साह शंभू शाह शंकर शाह प्रवीण कुमार गुड्डू साह ,केशव साह ,रंजन साह,योगानन्द साह , रविन्द्र साह ,वासुकी साह  ,कृष्ण मुरारी गुप्ता , श्याम साह आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post