श्री श्री छठ पूजा सिंगरा स्थान समिति द्वारा छठ पूजा आयोजन के उद्यापन के मौके पर भव्य भण्डारे का आयोजन कराया गया

गया से आशीष कुमार रिपोर्ट
 श्री श्री छठ समिति पुलिस लाइन सिंगरा स्थान सरोवर छठ पूजा के बाद आने वाले अक्षय तृतीय के अवसर पर भव्य भण्डार आयोजन किया जाता आ रहा है इस भण्डारें के मौके लगभग छः हजार से जादा लोगों ने प्रसाद ग्रहण किये। इस मौके पर सीटी डीएसपी,सदर एसडीओ एवं निवर्तमान मेयर एवं कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए। समिति के अध्यक्ष रामदेव पासवान ने कहा कि गया शहर का यह छठ घाट आदर्श छठ घाट है यहां अर्ध्य देने इस वर्ष लगभग 60 हजार लोगों ने पूजा अर्चना कियें, वही समिति के सदस्यों एवं निवर्तमान वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह के सहयोग से यह भण्डारा आयोजित किया जाता है,स्वयंसेवको के अथक प्रयास ये पुजा आयोजन सफल होता आ रहा है।इस मौके पर समिति के संरक्षण सकलदेव पासवान,रमेश पासवान, निवर्तमान वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह, समिति के अध्यक्ष रामदेव,मंत्री निरज सिंह,महामंत्री कनवर कुमार,छात्र नेता सूरज सिंह,चंचल कुमार,पवन कुमार,गुड्डा कुमार,कोषाध्यक्ष पिंकु सिंह,रोहित कुमार,पियुस कुमार,दिपु कुमार,चुगेस रजक,अमित कुमार,संजय सिंह,छोटु यादव आदि मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post