रायपुरा पुल समीप बना छठ घाट जाने वाली सड़क बनने के साथ टूटने लगा

भवानीपुर / आनंद राज यादव

पूर्णियां : भवानीपुर प्रखंड सोनमा पंचायत अंतर्गत रायपुरा पुल के पास से मेन रोड से छठ घाट तक जाने वाली सड़क बनने के कुछ दिन बाद ही टूटने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया एवं समिति द्वारा बनाया गया सड़क टूटने का कारण भ्रष्टाचार है


ज्यादा बालू, कम सीमेंट के प्रयोग की वजह से सड़क जगह जगह से टूट रहा है। वही सड़क बनने के साथ टूटने लगा है मगर अभी तक योजना का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है

ग्रामीण का आरोप है कि पंचायत मुखिया कविता देवी एवं समिति राजेश पासवान अपने मनमानी तरह से काम कर रहे हैं । ग्रामीणों ने जांच कराने की उठाई मांग ।

Post a Comment

Previous Post Next Post