कर्मा धर्मा पूजा एवं मेला का किया गया आयोजन, लोजपा अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

पूनम कुमारी /  डंडखोरा।

करमा आदिवासियों के महानतम पर्वों में एक है। इस बार करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस महान पर्व में भाई-बहन के पवित्र रिश्तों की झलक दिखती है।बहनें भाई की सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। इसी क्रम में डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरिया पंचायत के आड़ा बाड़ी गांव में


लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष संगीता देवी एवं प्रखंड अध्यक्ष कमल कुमार पासवान ने फीता काटकर कर्मा धर्मा मेला का उद्घाटन किया। कमल कुमार पासवान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी समाज के लोग बड़े ही धूमधाम से कर्मा धर्मा पूजा का आयोजन करते हैं।मौके पर मरांग हरदा रमेश , टुडू शिवलाल टुडू सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post