मनिहारी बाजार के दवा दुकान के आवासीय हिस्से लगा आग

मनिहारी/ मो० जैद 

मनिहारी में दीपावली की रात आग ने मचाई भारी तबाही, मनिहारी थाना क्षेत्र के मनिहारी बाजार स्थित रेल्वे  गेट के समीप रवि मेडिकल हॉल के दवा दुकान की ऊपरी माला पर बनी घर में आग लग गया, देखते ही देखते पूरा बिल्डिंग आग की चपेट में आ गया, वही उस भवन में एक कोऑपरेटिव बैंक भी है


वही आग  से खबर से पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और दमकल के पहल से आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन तब तक लाखों की संपत्ति जलकर स्वाह हो चुका था। वही मकान की मलिक ने बताया कि हम लोग घर के पहले माले पर थे। तभी लोगों ने आके आग लगने की सूचना दी। तभी हमलोग ऊपर की ओर भागे आग बुझाने के लिए मगर आग इतना भयावह रूप ले चुका था

जिसके कारण आग पूरे कमरे में फैल गया था। बताया कि कमरे में मौजूद जरूरी कागजात जल गया। वही बताया कि अब तक आग लगने के कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है। वही मकान मालिक रवि प्रभाकर ने सरकार से उचित मुआवजा की मांग की।

Post a Comment

Previous Post Next Post