रुपौली/विकास कुमार झा
रुपौली प्रखंड सहित पुरे ज़िले में बिजली की समस्याओं को लेकर त्राहीमाम मची हुई है, लेकिन अधिकारियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन मिलता है मिलेगी लाइन, रुपौली प्रखंड क्षेत्र के भिठ्ठा फीडर के अंतर्गत बिजली की आपूर्ति ना के बराबर ही होती है,
इसके पीछे का वजह जो उपभोक्ताओं ने बताया वह तो सिस्टम पर सवालिया निशान लगा रहा है, ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता ने बताया क्षेत्र के बिजली मिस्त्री की भी मनमानी से बिजली की आपूर्ति बाधित होती है, बिजली मिस्त्री के बारे में बताया जाता है। इनके तीन चार प्राईवेट मिस्त्री है जो बेवजह पावर लाइन बंद कर अपने जेब गरम करने में लगे रहते हैं। जिसके कारण बिजली उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी में भी बिजली की सुविधा नहीं मिल पाती है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने पर भी ग्रहण लगातें है बिजली विभाग के कर्मचारी, मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा था गांव को बाइस घंटे बिजली उपलब्ध कराएंगे
मुख्यमंत्री इस क्षेत्र में प्रयास भी किए लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी के द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं पर ध्यान ही नहीं दिया जाता हैं। वर्षों से भिखना पंचायत अंतर्गत बाकी गांव में लो वोल्टेज की समस्याएं चलती आ रही है,जिसको लेकर संसद संतोष कुमार कुशवाह ने पत्र लिखकर बिजली विभाग से बाकी गांव में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कहां था लेकिन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी जिससे साफ जाहिर होता है यह कहीं ना कहीं माननीय नेता जी के पत्र का भी अवेहलना है। सहायक विद्युत अभियंता धमदाहा विकास कुमार ने बताया बिजली कटौती की समस्याएं हैं ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है,नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को ही ऊपर से बिजली की कम सप्लाई आपूर्ति होती है जिस कारण बिजली आपूर्ति में परेशानी हो रही है समस्या का जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा।
Saddamkumar Love you saddam Kumar Raj
ReplyDelete